scriptarjun ram meghwal will be new law minister | अर्जुनराम के अफसर से नेता और फिर देश के कानून मंत्री बनने का सफर | Patrika News

अर्जुनराम के अफसर से नेता और फिर देश के कानून मंत्री बनने का सफर

locationबीकानेरPublished: May 18, 2023 12:20:09 pm

Submitted by:

Atul Acharya

अर्जुनराम के अफसर से नेता और फिर देश के कानून मंत्री बनने का सफर

अर्जुनराम के अफसर से नेता और फिर देश के कानून मंत्री बनने का सफर
अर्जुनराम के अफसर से नेता और फिर देश के कानून मंत्री बनने का सफर

-दिनेश स्वामी/बीकानेर. लोकसभा सीट बीकानेर से तीन बार सांसद निर्वाचित हुए अर्जुनराम मेघवाल की कहानी बड़ी दिलचश्प है। पिछले दिनों उन्होंने अपनी शादी की वर्षगांठ पर बचपन से पचपन तक का कार्यक्रम गुजरात में किया। विवाह के सफल 55 साल पूरे करने के साथ ही उन्होंने समाज में इसे एक संदेश के रूप में देने के लिए कार्यक्रम किया। इससे पहले दाम्पत्य के सफल सफर पर एक किताब भी लिख चुके है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.