बीकानेरPublished: May 18, 2023 12:20:09 pm
Atul Acharya
अर्जुनराम के अफसर से नेता और फिर देश के कानून मंत्री बनने का सफर
-दिनेश स्वामी/बीकानेर. लोकसभा सीट बीकानेर से तीन बार सांसद निर्वाचित हुए अर्जुनराम मेघवाल की कहानी बड़ी दिलचश्प है। पिछले दिनों उन्होंने अपनी शादी की वर्षगांठ पर बचपन से पचपन तक का कार्यक्रम गुजरात में किया। विवाह के सफल 55 साल पूरे करने के साथ ही उन्होंने समाज में इसे एक संदेश के रूप में देने के लिए कार्यक्रम किया। इससे पहले दाम्पत्य के सफल सफर पर एक किताब भी लिख चुके है।