बीकानेर

Bikaner : मंत्री पद की दौड़ में अर्जुनराम आगे

बीकानेर. संभाग के तीन सांसदों के बीच प्रतिस्पर्धा
 

बीकानेरMay 25, 2019 / 09:39 am

Vimal

Bikaner : मंत्री पद की दौड़ में अर्जुनराम आगे

बीकानेर. लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंच गए। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम नई सरकार के मंत्रिमंडल में भी स्थान पा सकते हैं। संभाग के सांसद श्रीगंगानगर के निहाल चंद मेघवाल और चूरू के राहुल कस्वां से मंत्री बनने की दौड़ में बीकानेर सांसद अर्जुनराम आगे हैं।
 

16 वीं लोकसभा के वर्ष 2014 से 2019 के कार्यकाल में अर्जुनराम मेघवाल को 5 जुलाई, 2016 को मंत्री बनाया गया था। इस कालखण्ड में उनके पास वित्त एवं कम्पनी मामलात, संसदीय कार्य मंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व रहे। अब 17 वीं लोकसभा के लिए अर्जुनराम लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित होकर संसद पहुंचे है। इसी 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में १७वीं लोकसभा के लिए नई सरकार शपथ लेगी। इसमें अर्जुनराम को केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने की उम्मीद इलाके की जनता लगाए हुए है। हालांकि श्रीगंगानगर से लगातार दूसरी बार और पांचवीं बार सांसद निर्वाचित निहालचंद मेघवाल भी मंत्री पद की दौड़ में है। वे भी १६वीं लोकसभा में कुछ समय राज्यमंत्री रहे थे, लेकिन उनके कामकाज से प्रधानमंत्री मोदी संतुष्ट नहीं हुए और बदलकर अर्जुनराम को मौका दिया गया।
 

प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार

मंत्रिमंडल में चयन करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेषाधिकार है। पार्टी और प्रधानमंत्री की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका निर्वहन करूंगा। लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से मजबूत सरकार बन रही है। इसका हिस्सा बनने का मौका मिलना मेरा सौभाग्य है।
 

– अर्जुनराम मेघवाल, नवनिर्वाचित सांसद, बीकानेर

 

मंत्री बनने के पक्ष में ये तर्क

 

16 वीं लोकसभा में महत्वपूर्ण मंत्रालयों के राज्यमंत्री रहे। प्रधानमंत्री मोदी उनके मंत्री के रूप में कामकाज से संतुष्ट रहे। प्रशासनिक अनुभव के बाद मंत्री के रूप में कार्य का अनुभव। केन्द्र सरकार में रहे अन्य मंत्रियों के साथ अच्छा सामंजस्य। प्रधानमंत्री मोदी के करीबीहैं और उनकी पसंद के सांसद हैं। लगातार तीन बार सांसद रत्न पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.