सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बाहेती परिवार असम रहता है। उनका नोखा में बीकानेर रोड पर एक भूखंड है। नोखा के प्रोपर्टी डीलर महावीर मूंधड़ा ने बाहेती परिवार से संपर्क कर करीब ढाई माह पूर्व इस भूंखड़ का सौदा बीकानेर की एक पार्टी से करवा दिया था।
वहीं आरोपी मोहित सेठिया व कैलाश कांकरिया भी प्रोपर्टी का काम करते हैं, वे इस भूखंड का सौदा खुद करना चाहते थे। जब प्रोपर्टी डीलर महावीर ने इस भूखंड का सौदा करवा दिया, तो आरोपी मोहित व कैलाश उससे नाराज हो गए। उन्होंने इस भूखंड के सौदे में लाभ के रुप में प्राप्त हुए 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगना शुरू कर दिया। पैसे नहीं देने पर उसे जान से मरवाने की धमकी देने लगे।
इस मामले में प्रोपर्टी डीलर महावीर द्वारा मामला दर्ज करवाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई आरोपी मोहित सेठिया को गिरफ्तार कर लिया। उसे वहीं इस मामले के मुख्य आरोपी गोगेलाव निवासी कैलाश पुत्र कमलेश कांकरिया को भी 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दुकान से लाखों के सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार
नोखा. कस्बे में गत दिनों एक ऑटो मोटर पार्टस की दुकान से लाखों रुपए का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का करीब पांच लाख रुपए का सामान भी बरामद किया।
सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 16 जुलाई को सारुंडा निवासी हाल कानपुरा बस्ती में रहने वाले दीपसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि वह गाडिय़ों का काम करता है। करीब सालभर उसकी मिस्त्री करनाल निवासी हरसुखविन्द्र सिंह से जान-पहचान हुई थी। उसने कहा कि उसे काम पर रखने पर वह सब काम संभाल लेगा। उस पर विश्वास कर उसने नवंबर में पंप नोजल कार्य की एक और दुकान खोल ली। उसे रहने के लिए किराए का मकान दिला दिया और करीब एक लाख रुपए का घरेलू सामान भी दिला दिया। नई दुकान में सामान लाने व बेचने के लिए उसे संभलवा दिया। 13 जुलाई को वह दुकान पर गया तो बंद थी। उसने हरसुखविन्द्र सिंह को फोन लगाया तो मोबाइल बंद मिला।
प्रेमसिंह के मकान पर जाकर हरसुखविन्द्र सिंह के बारे में पूछा तो उसने बताया कि रात्रि को आया था और गाड़ी में घरेलू सामान डालकर ले गया। बाद में उसने दुकान आकर खोलकर देखा तो अंदर रखी दो मशीनों के अलावा दो कंंप्यूटर, बड़ी गाडिय़ों के छह पंप, नोजल व मोटर पाटर्स सहित करीब 15 लाख रुपए का सामान गायब था, जिसे चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश करते हुए मंगलवार को हरसुखङ्क्षवद्र ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पांच लाख रुपए का सामान भी बरामद किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।