scriptकपिल मुनी की तपोभूमि कोलायत पहुंचे गहलोत, सरकार में आने पर विकास कार्य कराने का किया वादा | Ashok Gehlot New statement on Presidential election | Patrika News

कपिल मुनी की तपोभूमि कोलायत पहुंचे गहलोत, सरकार में आने पर विकास कार्य कराने का किया वादा

locationबीकानेरPublished: Sep 08, 2018 01:53:40 pm

Submitted by:

santosh

www.patrika.com/rajasthan-news/

ashok Gehlot IN kolayat

कपिल मुनी की तपोभूमि कोलायत पहुंचे अशोक गहलोत, बोले- आपका हूं, आपका रहूंगा

बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार सुबह कपिल मुनी की तपोभूमि कोलायत पहुंचे। यहां जाट धर्मशाला में चल रहे राजपुरोहित समाज के चर्तुमास कार्यक्रम में शामिल हुए। समाज के संत तुलसाराम से गहलोत ने आशीर्वाद लिया और यज्ञ कुण्ड में धोक लगाई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सर्व समाज का आशीर्वाद लेने आया हूं। आपका हूं आपका रहूंगा। उन्होंने धार्मिक स्थलों और संत समाज के लिए कांग्रेस के शासन में हुए कार्यों को गिनाया। साथ ही आगे भी सरकार में आने पर और विकास कार्य कराने का वादा किया।
गहलोत के साथ पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी थे। इससे पहले बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर गहलोत ने कहा कि भाजपा की गौरव यात्रा सरकारी धन का दुरुपयोग है। लोकतंत्र में विरोध के लिए हमेशा जगह होती है। भाजपा को तो काले रंग से ही डर लगता है। उन्होंने श्रीगंगानगर जिले में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो