scriptAsking For Numbers From Women, Said-Can Earn 2000 Rs, But... | महिलाओं से मांग रहा था नंबर, बोला दो-दो हजार रुपए आएंगे, बशर्ते...हुआ हंगामा | Patrika News

महिलाओं से मांग रहा था नंबर, बोला दो-दो हजार रुपए आएंगे, बशर्ते...हुआ हंगामा

locationबीकानेरPublished: Nov 09, 2023 02:33:20 am

Submitted by:

Brijesh Singh

यह व्यक्ति बिना अनुमति घर-घर जाकर महिलाओं के मोबाइल नंबर मांग रहा था। महिलाओं ने मोबाइल नंबर मांगने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे, तो आपको दो-दो हजार रुपए मिलेंगे।

महिलाओं से मांग रहा था नंबर, बोला दो-दो हजार रुपए आएंगे, बशर्ते...हुआ हंगामा
महिलाओं से मांग रहा था नंबर, बोला दो-दो हजार रुपए आएंगे, बशर्ते...हुआ हंगामा

देशनोक कस्बे में वोटरों को रिझाने के लिए वोट के बदले नोट देने का मामला सामने आया है। इस शिकायत को लेकर खूब हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस ने समझाइश कर दोनों पक्षों को शांत किया। वहीं इस संबंध में एक पक्ष की महिला की ओर से देशनोक थाने में परिवाद दिया गया। यह घटनाक्रम थाना इलाके की मेहरदान की ढाणी में हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.