बालिका सुरक्षा पर ध्यान, शिकायत पेटी की हर सात दिन में होगी जांच
बीकानेरPublished: Apr 18, 2023 10:08:58 am
पुलिस अधीक्षक ने महिला पेट्रोलिंग यूनिट को दी जिम्मेदारी


बालिका सुरक्षा पर ध्यान, शिकायत पेटी की हर सात दिन में होगी जांच
बीकानेर. बालिकाओं व कामकाजी युवतियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस एक बार फिर से शिकायत पेटी की तरफ फोकस कर रही है। शिकायत पेटी की जांच व शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित थानों के साथ-साथ महिला पेट्रोलिंग यूनिट को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। स्कूलों में शिकायत पेटी को गरिमा पेटी नाम दिया गया है।