बीकानेरPublished: Nov 15, 2023 08:43:15 pm
Atul Acharya
डायबिटिक केयर एंड रिसर्च सेंटर में विश्व मधुमेह दिवस पर मंगलवार को डायबिटीज मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित डायबिटिक केयर एंड रिसर्च सेंटर में विश्व मधुमेह दिवस पर मंगलवार को डायबिटीज मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर डायबिटीक केयर एंड रिसर्च सेंटर के प्रभारी एवं अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि मधुमेह रोगियों को अपनी दिनचर्या में बदलाव करना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन 45 मिनट तक शारीरिक अभ्यास करना चाहिए और हर छह माह के भीतर जांच करानी चाहिए। क्योंकि मधुमेह ऐसी बीमारी से जो शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में हर माह लगभग 8000 डायबिटीज मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा लगभग 5000 रोगियों की एच.बी.ए.वन.सी जांच, 50 रोगियों के बी.एम.डी.एवं 50 रोगियों की प्लेथेज्मोग्राफी की जांच की जाती है। इसके अलावा 100 रोगियों की फाइब्रोस्कैन की जांच प्रति माह की जा रही है।