रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे मूसलाधार बारिश के बाद झझू में बारिश का पानी गांव के बीच से गुजरने वाली बरसाती नदी से जा रहा था। तभी कोलायत से चक विजयसिंहपुरा एक निजी बस जा रही थी। बरसाती नदी के तेज बहाव के कारण बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। हादसे के समय दुकान के आगे ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। हादसे में झझू निवासी राजू उर्फ बुंदूं खा समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए। राजू की हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर कोलायत सीओ अरविन्द कुमार एवं कोलायत थानाधिकारी सुषमा राठौड़ मौके पर पहुंची।
देखते ही देखते बस दुकान में घुस गईबरसाती पानी के बहाव को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क के दोनों तरफ खड़े थे। ग्रामीण रामजस के मुताबिक पानी का बहाव काफी तेज था। शाम के करीब सात-सवा सात बजे चक विजयसिंहपुरा जाने वाली बस आई। पानी के तेज बहाव के कारण अचानक बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दुकान के आगे खड़े लोग घायल हो गए। वहां पर अफरा-तफरी मच गई। बरसाती पानी भी काफी अधिक था। घायलाें को बमुश्किल स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से बीकानेर रेफर कर दिया।