ऐसा बीकानेर में हो रहा है। दरअसल, इन दिनों कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो निश्चित ही चिंता पैदा करने वाली हैं। दरअसल, तेज रफ्तार वाली बाइक पर सवार कुछ ऐसे लुटेरे शहर में सक्रिय हो चुके हैं, जो मोबाइल पर बात करते समय आपकी गफलत का फायदा उठा कर झपट्टा मारते हुए आपका मोबाइल ले उड़ते हैं और आप बस देखते ही रह जाते हैं। खास बात यह है कि ऐसी कुछ वारदातें तो पुलिस तक पहुंच जाती हैं, लेकिन लुटेरों की कई करतूतों में खुद पीडि़तों के पुलिस तक न जाने की स्थिति में इन वारदातों पर पर्दा भी पड़ा ही रहता है।
अभी पांच दिन पहले सार्दुलसिंह सर्कल के पास से दो बाइक सवार एक युवक का मोबाइल छीन कर भाग गए। पीडि़त ने अज्ञात युवकों के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। कोटगेट पुलिस के अनुसार कैंचीधार वाली गली निवासी गौरव पुत्र शंकर पटवा 17 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे सार्दुल सिंह सर्कल के पास िस्थत मैट्रो होटल के पास से गुजर रहा था। तभी पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। आरोपी उसका मोबाइल छीन कर भाग गए। पीडि़त माजरा समझ पाता, तब तक वे बाइक लेकर पुराने बस स्टैंड की तरफ निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।