बीकानेर

नर्सेज धरने का आगाज बीकानेर संभाग से

चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

बीकानेरMar 06, 2021 / 02:50 pm

Vimal

नर्सेज धरने का आगाज बीकानेर संभाग से

बीकानेर. राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की ओर से नर्सेज कार्मिकों की लंबित मांगों को लेकर राज्य स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी गई है। संभाग स्तर पर दिए जाने वाले धरने की शुरूआत बीकानेर संभाग से होगी। जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के अनुसार शुक्रवार को जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज मुख्य द्वार के पास दिए गए एक दिवसीय धरने के दौरान चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई।

धरने में शामिल हुए नर्सेज प्रतिनिधियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट में नर्सेज की मांगों की उपेक्षा करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव कार्यालय में ज्ञापन सौंपे गए। धरने को संबोधित करते हुए बीकानेर संभाग प्रभारी आदराम चौधरी व प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी ने कहा कि संभागीय धरनों का आगाज 5 अप्रेल को बीकानेर संभागीय धरने से होगा।

इस दौरान नर्सेज की मांगों पर राज्य सरकार की अनदेखी पर रोष व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष शहर आरिफ मोहम्मद व जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रवण कुमार वर्मा के अनुसार धरने में बीकानेर से छोटूराम चौधरी,अमित वशिष्ठ, घनश्याम जांगिड़, मंगल सिंह, अनिल यादव, जयकिशन राना, सुनील सेन आदि शामिल हुए।

Home / Bikaner / नर्सेज धरने का आगाज बीकानेर संभाग से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.