सैरूणा में ऐसे पकड़ा सट्टा ऐसे ही एक मामले में डीएसटी की सूचना पर सैरुणा पुलिस ने बुधवार देररात को एक बोलेरो में क्रिकेट सट्टेबाजी में उपयोग लिए जाने वाला सामान ले जा रहे चार युवकों को पकड़ा। गाड़ी में रखा सामान जब्त कर लिया गया। माना जा रहा है कि चलती गाड़ी में ही यह लोग सट्टे का खेल खेल रहे थे और ऑनलाइन ही दूसरे सट्टेबाजों और सट्टा खेलने वालों के संपर्क में थे। सैरुणा एसएचओ रामचन्द्र ढाका ने बताया कि डीएसटी से सूचना मिली थी कि बीकानेर की तरफ से एक बोलेरो श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रही है, जिसमें क्रिकेट बुकी हो सकते हैं।
24 मोबाइल, छह लाइन का बॉक्स भी मिला इस पर पुलिस ने सैरुणा थाने के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान बीकानेर की तरफ से आई बोलेरो गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। गाड़ी में छींपो का मोहल्ला निवासी पवन पुत्र कैलाश सुथार, चौपड़ा कटला निवासी भवानी पुत्र जसवंत माली, सर्राफा बाजार निवासी रोहित पुत्र दिनेश कुमार और दाऊजी रोड़ निवासी मोहित पुत्र राजकुमार शर्मा बैठे थे। इनके पास से एक लैपटॉप, 24 मोबाइल, छह लाइन का बॉक्स एवं एक रजिस्टर बरामद हुआ है। रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब-किताब है।