संबंधित निर्माण कम्पनी ने कोरोनाकाल का फायदा उठाकर निर्माण कार्य में जमकर धांधली की है। छतरगढ़़ तहसील क्षेत्र की विभिन्न समाजिक संगठनों ने इस कार्य प्रणाली को लेकर विरोध दर्ज कराया है तथा संबंधित कम्पनी द्वारा कराए गए करोड़ों के सड़क निर्माण की जांच केंद्र सरकार द्वारा उच्च अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर करने की मांग की है। समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि इस सड़क के निर्माण के बाद से ही लगातार शिकायतें मिल रही है।गत एक वर्ष से क्षेत्र में बारिश के दौरान 160 किलोमीटर लंबी इस सड़क में जगह जगह कटाव एवं पांच जगह पर बने ओवरब्रिज धंसने एवं नाला निर्माण सहित अन्य कार्य में बरती गई लापरवाही के चलते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों सहित आमजन पर खतरा मंडरा रहा है।
गौरतलब है कि रायसिंहनगर से पूगल वाया छतरगढ़ भारतमाला सड़क के मानक स्तर पर खरी नहीं उतरने के कारण एक साल में ही जगह-जगह से धंसने कारण सड़क पर विभिन्न स्थानों पर आए दिन संबंधित कम्पनी द्वारा पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे इस सड़क के निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रायसिंहनगर से पूगल तक बनी इस सडक़ पर अनूपगढ़, घड़साना, सतासर व पूगल में बने ओवरब्रिज के निर्माण में तकनीकी खामियां रह जाने के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। अनूपगढ़ में पुल अभी पूरी तरह दुरुस्त नहीं हुआ है। इस बीच गत दिनों नई मंडी घड़साना, पुरानी मंडी सत्तासर आदि स्थलों के पुलों का मानक स्तर सही नहीं होने पर निर्माण कराने वाली एजेंसी ग्रिल पुलों को मजबूत करने का काम फिर से किया है। वर्तमान में आरडी 585 पर बने पुल को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया हुआ है। इसके लिए निर्माण सामग्री रख रखीं हैं।
हालांकि ओवरब्रिज पर यातायात सुचारू चल रहा है। वहीं घड़साना ओवरब्रिज का काम नींव से लेकर पुल की छत तक पिल्लरों को दुरुस्त किया है। पिल्लरों के चारों तरफ सरियों का जाल बिछा कर सीमेंट-कंक्रीट आदि भरा गया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा श्रीगंगानगर उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र प्रजापत एवं आरएलपी तहसील अध्यक्ष रामकुमार सियाग ने ओवरब्रिज निर्माण में खामियों के मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लापरवाह एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो सड़क निर्माण प्रोजेक्ट मैनेजर से संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद आ रहा था।
इन जगह बने हैं ओवरब्रिज
भारतमाला सड़क परियोजना योजना तहत बने नेशनल हाईवे 911 के सड़क मार्ग अनूपगढ़, घड़साना, पूरानी मंडी, पांच एमएलडी, छतरगढ़़, सतासर व पूगल आदि जगहों पर ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है।
यहां हो रहा बार-बार कटाव
छतरगढ़़ नजदीकी आरडी 585 पास सड़क पोइंट 215 से 220 बीच व 240 से 250 तक बारिश दौरान लगातार कटाव आ रहें हैं। यहां बारिश दौरान खतरा बना रहता है।