scriptसूरसागर की सफाई शुरू, डॉ. कल्ला ने किया निरीक्षण | biakner news- started Cleaning of Sursagar | Patrika News

सूरसागर की सफाई शुरू, डॉ. कल्ला ने किया निरीक्षण

locationबीकानेरPublished: Sep 21, 2019 11:33:08 am

Submitted by:

Atul Acharya

bikaner news- मानसून की बारिश के बाद से बदहाल सूरसागर झील की सफाई का काम शुक्रवार को शुरू हुआ।

biakner news- started Cleaning of Sursagar

सूरसागर की सफाई शुरू, डॉ. कल्ला ने किया निरीक्षण

बीकानेर. मानसून की बारिश के बाद से बदहाल सूरसागर झील की सफाई का काम शुक्रवार को शुरू हुआ। नगर निगम के सफाई कार्मिकों ने सूरसागर की सीढि़यों सहित यहां पहुंचे नाले-नालियों के कचरे व गंदगी की सफाई शुरू की। सूरसागर के बाहर की ओर स्थित नाली में से भी मिट्टी व कचरे को निकाला गया। निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास व अभियंताओं की देखरेख में सफाई कार्मिकों ने सफाई कार्य कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से कचरे व गंदगी को उठाने का काम शुरू किया।
रविवार तक सफाई का काम पूरा होने की संभावना है। इसके बाद पम्प लगाकर सूरसागर में पहुंचे गंदे पानी को निकाला जाएगा। वहीं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला भी शुक्रवार को सूरसागर झील पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम व निगम आयुक्त को जल्द सूरसागर झील की सफाई कर सौन्दर्यीकरण करने, टूटी दीवार की मरम्मत करवाने और सूरसागर के एेतिहासिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो