scriptBig News About Transfers Of Third Grade Teachers...Minister Said This | ...तो इस तबादला सीजन में फिर अटक गया थर्ड ग्रेड टीचरों का ट्रांसफर का मसला | Patrika News

...तो इस तबादला सीजन में फिर अटक गया थर्ड ग्रेड टीचरों का ट्रांसफर का मसला

locationबीकानेरPublished: Nov 07, 2022 01:43:17 am

Submitted by:

Brijesh Singh

शनिवार को बीकानेर में पत्रिका से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तबादलों पर एक-दो दिन में ही रोक लगने वाली है। हालांकि, उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के सवाल पर कहा कि करेंगे जरूर, लेकिन अभी समय लगेगा।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर...खुद मंत्री ने कही यह बात
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर...खुद मंत्री ने कही यह बात

बीकानेर. शिक्षा विभाग में करीब दो महीने से चल रहा तबादलों का दौर अब थमने वाला है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शनिवार को बीकानेर में पत्रिका से बातचीत में कहा कि अब तबादलों पर एक-दो दिन में ही रोक लगने वाली है। शिक्षा सत्र में पढ़ाई सुचारु रूप से चलाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के सवाल पर कहा कि करेंगे जरूर, लेकिन अभी समय लगेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.