बीकानेरPublished: May 26, 2023 08:31:34 pm
Vimal Changani
108 कुंडीय महायज्ञ, रामचरित मानस महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का होगा आयोजन
भूमि पूजन, ध्वजारोहण व भजन संध्या 29 को
सुजानदेसर िस्थत राम झरोखे कैलाशधाम की सियाराम गौशाला में नौ दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ, श्रीमद रामचरित मानस महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। महायज्ञ 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक होगा। शुक्रवार को आयोजन की जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने बताया कि महायज्ञ के लिए 29 मई को भूमि पूजन,ध्वजारोहण और शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। संत प्रकाशदास महाराज एवं नवदीप बीकानेरी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान संत-महात्माओं का सानिध्य रहेगा। तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज बीकानेर आएंगे व श्रीराम कथा का वाचन करेंगे।