scriptश्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर का 140वां प्रतिष्ठा महोत्सव | bikaner- 140th Prestige Festival | Patrika News

श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर का 140वां प्रतिष्ठा महोत्सव

locationबीकानेरPublished: May 15, 2019 10:29:00 am

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

मनुष्य की श्रद्धा जागृत करने में सहायक होते हैं मंदिर
 

bikaner- 140th Prestige Festival

श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर का 140वां प्रतिष्ठा महोत्सव

बीकानेर. श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर का 140वां प्रतिष्ठा महोत्सव स्वामी संवित सोमगिरि महाराज के सान्निध्य में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संवित सोमगिरी ने कहा कि इस मंदिर के उद्देश्य तभी पूरे होंगे, जब यहां वेद, उपनिषद एवं गीता पठन-पाठन नियमित रूप से हो। उन्होंने कहा कि मंदिर मनुष्य की सोई हुई श्रद्धा को जागृत करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में ओमप्रकाश घारू एवं सावित्री कौशिक ने भजन सुनाए। डा. शशि गुप्ता व मंजू गंगल ने यति स्तुति प्रस्तुत की एवं मानव प्रबोधन प्रन्यास की सामूहिक प्रार्थना की गई। मानव प्रबोधन प्रन्यास, संवित सूटिंग संस्थान एवं संवित धनुर्वेद संस्थान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि समाज में संत शक्ति का जितना आदर व सम्मान होगा, उतने ही नागरिक कर्तव्यनिष्ठ होगें तथा समाज का चहुंमुखी विकास होगा। कार्यक्रम में 9 मई को कनखल (हरिद्वार) के सूरतगिरि बंगला आश्रम में परमहंस संन्यास की दीक्षा ग्रहण करने वाले स्वामी विमर्शानन्द गिरि द्वारा लिखित काव्य संग्रह ‘हृदय कमल खिलता रहेÓ का विमोचन संवित सोम गिरि, सुबोध गिरि, राजेश्वर गिरि, समानन्द गिरि, साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोदÓ, बृजगोपाल व्यास, सुभाष मित्तल आदि ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो