बीकानेर

video – बस और ट्रक भिड़े, 16 जने घायल

श्रीडूंगरगढ़. राष्ट्रीय राज मार्ग ११ पर हेमासर के पास रविवार को एक बस व ट्रक की की हुई भिड़ंत में १६ लोग घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायलों का यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर की पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया है।

बीकानेरNov 19, 2018 / 11:35 am

जय कुमार भाटी

bikaner accident


श्रीडूंगरगढ़. राष्ट्रीय राज मार्ग ११ पर हेमासर के पास रविवार को एक बस व ट्रक की की हुई भिड़ंत में १६ लोग घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायलों का यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर की पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया है।
 

पुलिस के अनुसार हेमासर स्टैंड के पास शाम पांच बजे बीकानेर की ओर से आ रही बस की भिड़ंत सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। इससे बस में सवार १६ लोग घायल हो गए। जिनको एम्बुलेंस द्वारा यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहांं घायलों का उपचार किया गया। इसमें गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को बीकानेर रैफर किया गया है।
 

सड़क दुर्घटना से बचना है तो हेलमेट पहनें
नापासर. थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा के अंतर्गत एएसआई रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को मुख्य बाजार में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए समझाइश की। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। गाडिय़ों की जांच की। रविन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अभियान चलकर वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है। काले शीशे लगी गाडिय़ों, बिना नंबरी गाडिय़ों, अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.