बीकानेरPublished: Sep 27, 2022 10:35:29 am
Atul Acharya
अहमदाबाद की फ्लाइट पर मुहर, बीकानेर-दिल्ली सेवा ने पूरे किए पांच साल
-नाल सिविल एयरपोर्ट: केक काटकर मनाया दिल्ली से जुड़ने के पांच साल का उत्सव
सिविल एयरपोर्ट नाल से दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी। शीतकालीन शेड्यूल में अहमदाबाद बीकानेर अहमदाबाद फ्लाइट को शामिल किया गया है। सोमवार को बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट के पांच वर्ष पूर्ण होने पर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से केक काटकर जश्न मनाया गया। शीतकालीन शेड्यूल में अहमदाबाद की फ्लाइट शामिल की जा चुकी है। ज्ञात रहे, राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू होने के सकारात्मक संकेत मिलने का समाचार प्रकाशित किया था। एयरपोर्ट के विमानपत्तन निदेशक सांवरमल सिंगरिया की उपिस्थति में दिल्ली की फ्लाइट से आई यात्री निकिता ने केक काटकर फ्लाइट के पांच साल पूरा होने का जश्न मनाया। एयरपोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फ्लाइट से आए सभी यात्रियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार शुक्ल, टर्मिनल प्रबंधक विवेक यादव, सिक्योरिटी अधिकारी वसीम अहमद, एयर प्रबंधक जोरावर सिंह मौजूद रहे।