scriptसुबह सफाई, दोपहर में बारिश, तालाब में चार फीट भरा ‘अमृत’ | Bikaner Amritam Jalam Abhiyan | Patrika News

सुबह सफाई, दोपहर में बारिश, तालाब में चार फीट भरा ‘अमृत’

locationबीकानेरPublished: May 29, 2023 09:31:16 pm

Submitted by:

Vimal

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को श्रीरामसर रोड स्थित प्राचीन महानन्द तालाब में स्वच्छता और श्रमदान अभियान चला। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े शहरवासियों ने तालाब परिसर में सफाई कार्य कर कचरे का निस्तारण किया।

सुबह सफाई, दोपहर में बारिश, तालाब में चार फीट भरा ‘अमृत’

सुबह सफाई, दोपहर में बारिश, तालाब में चार फीट भरा ‘अमृत’

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को श्रीरामसर रोड स्थित प्राचीन महानन्द तालाब में स्वच्छता और श्रमदान अभियान चला। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े शहरवासियों ने तालाब परिसर में सफाई कार्य कर कचरे का निस्तारण किया। स्वच्छता और श्रमदान से तालाब के अंदर की तस्वीर बदल गई। अभियान के दौरान कंटीली झाड़ियां, कचरा, गंदगी, अनावश्यक वनस्पति आदि को हटाया गया।

अभियान के दौरान तालाब में पहुंचने वाले बारिश के पानी के मार्ग में बाधक बन रही कंटीली झाड़िया, कचरा, पत्थर आदि को हटाया गया। कचरा, झाड़ियां आदि को तालाब से बाहर निकाला गया। सुबह 7.30 बजे प्रारंभ हुए अभियान में बच्चों से बुजुर्गों तक व महिलाओं ने भी सहयोग किया। अभियान श्री आचार्य महानन्द ट्रस्ट तथा महानन्द पर्यावरण समिति का विशेष सहयोग रहा। तालाब परिसर की सुबह हुई सफाई के बाद शहर मे दोपहर में हुई बारिश से करीब चार फीट तक पानी तालाब में पहुंचा।

इन्होंने किया श्रमदान

अभियान के दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी पदाधिकारी जिया उर रहमान आरिफ, जे पी व्यास, कमल सांखला, डॉ. मिर्जा हैदर बेग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व अधिकारी दिनेश चद्र सक्सेना, रंगकर्मी उदय व्यास,योग गुरु विनोद जोशी, समाजसेवी आदर्श शर्मा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरि शंकर आचार्य, श्याम सुंदर, शिवलाल तेजी, सन्नी भाटिया आदि ने श्रमदान किया।

तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया श्रमदान

महानन्द तालाब में हुए अमृतं जलम अभियान के दौरान एक परिवार की तीन-तीन पीढ़ियों ने एक साथ श्रमदान किया। गणेश कुमार आचार्य, सौरव, माही व मिष्ठी, दुर्गा शंकर आचार्य, हरि शंकर व केशव तथा शिव कुमार, आनन्द व कान्हा ने एक साथ स्वच्छता व श्रमदान कार्य में भाग लिया।

सफाई होते ही बारिश

महानन्द तालाब में रविवार सुबह अमृतं जलम अभियान के तहत तालाब के अंदर व बाहरी परिसर में सफाई कार्य किया गया। तालाब में पहुंचने वाले बारिश के पानी मार्ग में अवरोधक बन रही झाड़ियां, कचरा, गंदगी, अनावश्यक वनस्पति आदि को हटाया गया। दोपहर में शहर में हुई बारिश से तालाब परिसर में अच्छी मात्रा में पानी पहुंच गया। महानन्द पर्यावरण समिति के गणेश कुमार आचार्य ने बताया कि तालाब में रविवार को हुई बारिश के दौरान करीब चार फीट तक पानी पहुंचा है।

इनका रहा सहयोग

श्रमदान कार्य में टीम अवर नेशन की ओर से भवानी सिंह राजपुरोहित, बीएसएनएल एजीएम इन्दर सिंह, डॉ. विशाल मलिक, माणक व्यास, सुशील यादव, अतुल गोस्वामी, रामहंस मीणा, राकेश गुर्जर, बीकानेर होमगार्ड की ओर से ऋषिराज आचार्य,प्रदीप कुमार, मूलचंद नायक, विक्रम नायक, प्रमोद पारीक, फते सिंह, दिनेश मेहरा, रवीद्र प्रजापत व किरण कंवर, श्री आचार्य महानन्द ट्रस्ट व महानन्द पर्यावरण समिति की ओर से ओम प्रकाश पुरोहित, नथमल गहलोत, रामकुमार आचार्य, सुरेश कुमार आचार्य, ब्रजमोहन आचार्य, अविनाश आचार्य, गणेश कुमार आचार्य, कैलाश आचार्य, कमल आचार्य, नमामी शंकर, सत्य नारायण व्यास,मालकोष आचार्य, प्रियांशु, आशुतोष आदि ने सहयोग किया।

हर कोई जुटा सफाई में

अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने सफाई में सहयोग किया। स्काउट गाइड व रोवर की ओर से मानमहेद्र सिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त जसवंत सिंह राजपुरोहित सीओ स्काउट बीकानेर, प्रभु दयाल गहलोत संघ सचिव गंगाशहर, संतोष रंगा, रवि प्रकाश चाहर, रोव स्काउट कपिल सुथार, गोपी प्रजापत, बृजेश परिहार, नवीन जिंदल, जुगल किशोर, अश्विनी जाजड़ा, चद्रशेखर जाजड़ा, अर्जुन सिंह भाटी, सुरभि मिश्रा, कोमल, इशिता गुप्ता, त्रिलोक चंद बिस्सा, छोटूलाल चूरा, जुगल किशोर ओझा आदि ने श्रमदान किया।

इन संस्थाओं ने किया श्रमदान

स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान में टीम अवर फॉर नेशन, बीकानेर सेवा योजना, श्री आचार्य महानद ट्रस्ट, महानद पर्यावरण समिति, बीकानेर होमगार्ड, स्काउट गाइड, अखिल भारतीय असंगठित कामगार कर्मचारी संगठन, लोडा मोडा बगीची विकास समिति सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सेवाभावी लोगों ने महानंद तालाब में स्वच्छता व श्रमदान कार्य में सहयोग किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lcdwg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो