बीकानेरPublished: Nov 12, 2022 09:19:00 am
Vimal Changani
भैरवाष्टमी महापर्व 16 को, होंगे अभिषेक, पूजन और विशेष अनुष्ठान
रुद्र अवतार भगवान भैरव का प्राकट्य दिवस भैरव अष्टमी पर्व 16 नवंबर को मनाया जाएगा। घर-घर और भैरव मंदिरों में अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, छप्पन भोग, महाआरती सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। भैरवाष्टमी को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में रंग रोगन, सफाई और सजाने का क्रम शुरु हो गया है। भैरवाष्टमी के दिन अलसुबह से मध्यरात्रि बाद तक भैरव प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन, आरती, स्त्रोत पाठ, मंत्र जाप, स्तुती गान होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्णा अष्टमी के दिन भैरव अष्टमी पर्व मनाया जाता है। रुद्र अवतार भैरव का तेल से रुद्राभिषेक कर तेल, सिंदूर, बर्ग, मालीपाना सहित विविध पूजन सामग्री से पूजन किया जाता है। इस दिन भैरव अष्टोत्तर शतनाम स्त्रोत से विशेष अभिषेक किया जाता है। भैरव पुरश्चरण, मंत्र जाप, भैरव चालीसा और स्तुती गान व भजनों के आयोजन होंगे।