बीकानेरPublished: Feb 09, 2023 08:05:37 pm
Vimal Changani
नगर निगम- कॉल सेंटर में पोर्टल पर ऑन लाइन प्राप्त हो रही शिकायतें
नगर निगम में स्ट्रीट लाइट, सफाई और निर्माण-मरम्मत की शिकायतें सबसे अधिक हैं। वहीं निगम इस प्रकार की शिकायतों को दूर करने में ढ़िलाई भी बरत रहा है। निगम में संचालित कॉल सेन्टर में कुल 408 शिकायतें लंबित चल रही हैं। इनमें से 390 शिकायतें रोड लाइट, सफाई, निर्माण और मरम्मत से संबंधित हैं। कुल 13 शिकायतें अतिक्रमण, गार्डन, मृत पशु और हाउस टैक्स अनुभाग की हैं।