बीकानेरPublished: Nov 12, 2022 09:23:21 am
Vimal Changani
पुरानी जेल परिसर - ई ब्लॉक व क्वार्टर के शेष प्लॉट को बोली के जरिए बेचेगा न्यास
अगले महीने आवासीय भूमि विक्रय करने की तैयारी
करीब 23 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का अनुमान
पुरानी जेल परिसर की भूमि को बोली के जरिए बेचने की तैयारी में नगर विकास न्यास जुट गया है। पहले चरण में न्यास इस परिसर के आवासीय ब्लॉक व क्वार्टर के शेष आवासीय भूखण्ड़ों को विक्रय करेगा। दिसबंर में आवासीय भूखण्ड़ों व ई ब्लॉक को बोली के माध्यम से विक्रय करने में न्यास जुट गया है। पुराने जेल के करीब 15 क्वार्टरों की आवासीय भूमि सहित आवासीय ई ब्लॉक की 1775 स्क्वेयर मीटर भूमि को न्यास बोली के जरिए बेचेगा। इस ब्लॉक का प्रस्तावित नक्शा भी न्या की ओर से तैयार किया गया है।