बीकानेर

चेंजमेकर अभियान: वेबिनार में आमजन व जनप्रतिनिधियों ने बताई समस्या व दिए सुझाव

चेंजमेकर अभियान: वेबिनार में आमजन व जनप्रतिनिधियों ने बताई समस्या व दिए सुझाव

बीकानेरNov 26, 2020 / 08:59 pm

dinesh kumar swami

चेंजमेकर अभियान: वेबिनार में आमजन व जनप्रतिनिधियों ने बताई समस्या व दिए सुझाव

चेंजमेकर अभियान: वेबिनार में आमजन व जनप्रतिनिधियों ने बताई समस्या व दिए सुझाव
बज्जू. जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव का बिगुल बज चुका है और नई पंचायत समिति बज्जू में शुक्रवार को चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत बुधवार को बज्जू में आयोजित वेबिनार में आमजन व जनप्रतिनिधियों ने समस्या बताई और राय रखी। बज्जू पंचायत समिति के १५ पंचायत समिति वार्डो में से ६ वार्डों के जनप्रतिनिधियों व आमजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्याओं के बारे में जानकारी दी। वेबिनार में सभी ने बज्जू पंचायत समिति बनने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुलने की उम्मीद जताई है। वेबिनार में श्रीकोलायत के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गणपतराम बिश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में जमीन आवंटन की समस्या, टीसी पुख्ता, डिग्गियों का भुगतान, गांवों में जीएसएस होना व बज्जू बाजार में पेयजल निकासी आदि समस्याएं बनी है तो बज्जू-पंवारवाला वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित पप्पूदेवी तेतरवाल ने बताया कि नई पंचायत समिति होने से क्षेत्र के लोगों के सामने विकास के द्वार खुले हैं तो :ष्शश्च4ह्म्द्बद्दद्धह्ल:म्मीद भी बढ़ी है। इसके तहत बज्जू बाजार में पेयजल निकासी, गांवों में खेल मैदान की जमीन का आवंटन, गांवों में विद्युतीकरण व हाईमास्ट लाइटें, अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार, गांवों में पेयजल व बिजली समस्याओं का समाधान व स्कूलों में रिक्त पद भरने से राहत मिलेगी। प्रत्याशी रामकुमार गोदारा ने बताया कि क्षेत्र में मनरेगा योजना के कार्य सही तरीके से, युवाओं के लिए पुस्तकालय व खेल मैदान,स्कूलों की क्रमोन्नत करवाना आदि कई समस्याओं से राहत मिलनी चाहिए। नगरासर के महीराम डारा, गौडू से सुरेश गोदारा व रणजीतपुरा के राजेश गोदारा ने बताया कि वर्तमान में बज्जू क्षेत्र की सड़कें परेशानी का सबब बनी हैं। इसलिए प्राथमिकता सड़क होनी चाहिए। वहीं गांवों में :ष्शश्च4ह्म्द्बद्दद्धह्ल:प स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधा व स्टाफ का होना, स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारना, बज्जू में रेफरल अस्पताल की बढ़ती आवश्यकता, महिला चिकित्सक का होना, बज्जू मुख्यालय पर स्टेडियम व गांवों में खेल मैदान, पंचायत समिति और राजकीय कॉलेज भवन जल्द से तैयार होने के साथ अन्य विभाग भी जल्द कार्य शुरू करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.