जिलेवार सिपाहियों की तबादला सिफारिश अजमेर से 36, अलवर से 8, बारां से 28, बांसवाड़ा से 16, बाड़मेर से 30, भरतपुर से 4, भीलवाड़ा से 44, भिवाड़ी से 16, बीकानेर से 22, बूंदी से 19, चितौड़गढ़ से 20, चूरू से 15, सीआईडी-सीबी से 4, दौसा से 9, धौलपुर से 5, डूंगरपुर से 3, श्रीगंगानगर से 25, अजमेर जीआरपी से 15, जीआरपी जोधपुर से 2, जीआरपी पुलिस थाना कोटा से एक, हनुमानगढ़ से 8, आयुक्तालय जयपुर से 76, जयपुर ग्रामीण से 9, जैसलमेर से 25, जालौर से 14, झालावाड़ से 57, झुंझुनूं से 4, जोधपुर आयुक्तालय ग्रामीण से 2, आयुक्तालय जोधपुर से 23, जोधपुर ग्रामीण से 20, करौली से 7, कोटा शहर ग्रामीण से 70, नागौर से 11, पाली से 37, प्रतापगढ़ से 3, राजसमंद से 19, सवाई माधोपुर से 4, सीकर से 5, सिरोही से 30, टोंक से 7 एवं उदयपुर से 34 सिपाहियों के स्थानांतरण की अनुशंसा की गई है।
जारीकर्ता ने बताया फेक सिपाहियों के तबादलों के संबंध में सीएमओ, मंत्रियों व विधायकों की अनुशंसा करना मेरी जानकारी में नहीं है। सोशल मीडिया पर अगर कोई सूची वायरल हो रही है, तो वह फेक हो सकती हैं।
सूची नहीं मिली ऐसी कोेई सूची और इस संबंध में कोई आदेश व निर्देश नहीं मिले हैं। वैसे यह सूची सही है, यह कहना भी मुश्किल है। मुख्यालय से अगर सूची आएगी, तो उस समय सोचेंगे क्या करना है।
- योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक बीकानेर