पीडि़त चौपड़ा बाड़ी निवासी संजय सोनी पुत्र गणेशाराम सोनी की सिटी कोतवाली थाने के पीछे रामपुरिया रोड पर प्रिंस ज्वैलर्स नाम से ज्वैलरी की दुकान है, जहां पर सोने की घड़ाई का कार्य करता है। पीडि़त ने बताया कि दुकान पर सहयोग के लिए साहिल बंगाली के कहने पर 17 जून, 2022 को कोलकाता निवासी नासीर बंगाली को काम पर रखा। उससे आधार कार्ड मांगा तो उसने दो-तीन दिन में जमा कराने का बोला और अपनी पत्नी रेशमा बेगम का आधार कार्ड जमा करवा दिया। 23 जून की दोपहर करीब एक बजे नासीर से खुद का आधार कार्ड मांगा तो उसने टालमटोल कर दिया। तब उसने कहा कि दोपहर में खाना खाकर आऊंगा तक ले आऊंगा। दोपहर दो बजे बजे वह खाना खाने चला गया। साढ़े तीन बजे तक वापस नहीं लौटा तो नासीर के मोबाइल नंबर पर फोन किया। फोन स्विच ऑफ था। करीब चार बजे उसकी दराज को संभाला जिस पर ताला लगा हुआ था। दूसरी चाबी लगाकर ताला खोला तो दराज से 48 ग्राम सोना गायब था।
सीसीटीवी में पकड़ी गई करतूतपीडि़त संजय ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किया। तब आरोपी नासीर पेंट की जेब में सोना रखता हुआ दिखाई दिया। आरोपी की आसपास तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। उसकी पत्नी रेशमा बेगम को फोन किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 48 ग्राम सोने की कीमत करीब दो लाख 45 हजार रुपए हैं। पुलिस ने नासीर व उसकी पत्नी रेशमा बेगम के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
फुटेज के आधार पर तलाश एसएचओ नवनीतसिंह ने बताया कि बंगाली कारीगर नासीर व उसकी पत्नी रेशमा बेगम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। दुकान से मिले सीसीटीवी फुटेज में नासीर की फोटो आई है। उस फोटो के आधार पर उसकी तलाश कराई जा रही है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड व निजी बस स्टैंड पर सादा वर्दी में पुलिस जवानों को तैनात किया है। मुखबीरों को भी फोटो भेजा गया है।