scriptबीकानेर के इस गांव में स्वच्छता को लेकर की यह ख़ास पहल | bikaner- Cleanliness Campaign in Momasar Village | Patrika News

बीकानेर के इस गांव में स्वच्छता को लेकर की यह ख़ास पहल

locationबीकानेरPublished: Jan 27, 2020 08:00:32 pm

Submitted by:

Atul Acharya

बीकानेर के इस गांव में स्वच्छता को लेकर की यह ख़ास पहल

स्वच्छ मोमासर की दिशा में अनूठी पहल

स्वच्छ मोमासर की दिशा में अनूठी पहल

एक दिन मोमासर के नाम कार्यक्रम आयोजित

मोमासर. कस्बे के ग्रामवासियों की ओर से अनूठी पहल के तहत स्वच्छ भारत के लिए सरपंच सरिता संचेती द्वारा ली गई शपथ के अनुसार समस्त वार्डपंचों व 5-5 पुरुष व महिलाओं की टीम बनाकर प्रत्येक वार्ड में सफाई कर एक मिसाल कायम की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता प्रहरी संस्थान के अध्यक्ष मोहरसिंह यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम अनूठा है। इसको आगे बढ़ाकर स्वच्छ मोमासर स्वस्थ मोमासर की दिशा में अच्छे संकेत देगा। कार्यक्रम में उपसरपंच जुगराज, वार्ड पंच, सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम खटीक, प्रभु गोदारा, भादर गोदारा, मनीष पटावरी समेत लोगो ने सहयोग दिया।

ग्रामीणों ने मुख्य मार्गों पर की सफाई

नोखा. हिम्मटसर गांव में सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि रिछपाल मांझू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्य मार्गों पर झाड़ू निकालकर साफ-सफाई की। देवकिशन राठी ने बताया कि सुबह ८ से ११ बजे तक बाजार में जगन्नाथ मूर्ति के पास से स्टेट बैंक तक कचरा एकत्रित किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो