scriptकांग्रेस पार्षद जयपुर पहुंचे, कमेटियां निरस्त करने का मुद्दा उठाया | bikaner Congress councilor reaches Jaipur | Patrika News

कांग्रेस पार्षद जयपुर पहुंचे, कमेटियां निरस्त करने का मुद्दा उठाया

locationबीकानेरPublished: Feb 13, 2020 11:27:56 am

Submitted by:

Atul Acharya

कांग्रेस पार्षद जयपुर पहुंचे, कमेटियां निरस्त करने का मुद्दा उठाया

कांग्रेस पार्षद जयपुर पहुंचे, कमेटियां निरस्त करने का मुद्दा उठाया

कांग्रेस पार्षद जयपुर पहुंचे, कमेटियां निरस्त करने का मुद्दा उठाया

बीकानेर. नगर निगम की 7 फरवरी को हुई साधारण सभा में कमेटियों के गठन का मामला जयपुर तक पहुंच गया है। कांग्रेस पार्षदों ने बुधवार को कई मंत्रियों और स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों से मिलकर इन कमेटियों को निरस्त करने की मांग की। उन्होंने साधारण सभा में महापौर की ओर से अपनाई गई प्रक्रिया को अलोकतांत्रिक बताया। यह मामला जयपुर पहुंचने के बाद निगम कमेटियों के गठन की स्वीकृति सरकार स्तर पर अटक सकती है।

कांग्रेस पार्षदों ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला व स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा से मुलाकात की। उन्होंने निगम की साधारण सभा में प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे बिना और बिना चर्चा पारित करने का मुद्दा उठाया। पार्षदों ने निगम की गठित कमेटियों को निरस्त करने की मांग की। पार्षद जावेद पडि़हार ने बताया कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और डीएलबी निदेशक तक अपनी मांगें पहुंचाई हैं।

मंत्रियों व अधिकारियों से मिलने पहुंचे कांग्रेस पार्षदों में अंजना खत्री, शांतिलाल मोदी, शिवशंकर बिस्सा, मनोज जनागल, रफीक खान, वसीम अब्बासी, प्रफुल्ल हटीला, ताहिर हसन कादरी, सत्तार कोहरी, अब्दुल वाहिद, सुनील गेदर, जावेद खान, महेन्द्र बडगुजर, शहजाद भुट्टा, मनोज नायक, मनोज बिश्नोई, आजम अली कायमखानी, सुभाष स्वामी मौजूद रहे।

निगम मांग चुका है मार्गदर्शन
निगम बैठक को लेकर निगम प्रशासन स्वायत्त शासन विभाग से मार्गदर्शन मांग चुका है। बैठक में प्रकाश, सफाई, बेसहारा पशु, निगम पार्षदों व कार्मिकों को आरक्षित दर पर भूखण्ड आवंटन, कर्मचारियों की पदोन्नति की पुष्टि और निगम कमेटियों के प्रस्ताव शामिल किए गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो