बीकानेर

बीकानेर में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ आए 36 संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने बनाए नौ जोन, संक्रमितों के घरों पर चस्पा जाएगी सूचना

बीकानेरJan 04, 2022 / 07:49 pm

dinesh kumar swami

बीकानेर में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ आए 36 संक्रमित

बीकानेर. जिले में लंबे समय बाद मंगलवार को कोरोना ब्लास्ट हो गया और एक साथ ३६ संक्रमित सामने आए हैं। एक साथ आए कोडिव संक्रमितों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया और नियंत्रण के लिए ९ जोन बनाए गए हैं। एक साथ आए कोरोना संक्रमितों को लेकर विभाग ने जांचों का दायरा भी बढ़ाने का निर्णय किया है और जो संक्रमित आए हैं उनके घरों पर एक सूचना चस्पा की जाएगी। साथ ही प्रतिदिन संक्रमितों की जांच कर दवाइयां आदि दी जाएगी और उनकी रिपोर्ट प्रतिदिन ली जाएगी। एक साथ आए ३६ संक्रमितों में बीकानेर शहर के भीतरी भागों के मरीज भी अधिक शामिल है। जबकि नोखा, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ आदि कस्बों से भी संक्रमित सामने आए हैं।
इन क्षेत्रों से आए संक्रमित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि ईदगाह बारी के पास, जस्सूसर गेट, मुरलीधर व्यास नगर, नत्थूसर बास, गोपेश्वर बस्ती, बागड़ी मोहल्ला, रत्ताणी व्यासों का चौक, साले की होली, आचार्य चौक, बड़ा बाजार, सुथारों की गुवाड़, ब्रह्मपुरी चौक, रामपुरा बस्ती, पुलिस लाइन, शाी नगर, आसानियों का चौैक, राजीव नगर, पवनपुरी कॉलोनी, श्रवण विला अपार्टमेंट, डागा सेछिया मोहल्ला, देशनोक, नोखा, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ आदि इलाकों से कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।

Home / Bikaner / बीकानेर में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ आए 36 संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.