script

मारपीट कर ढाई लाख रुपए छीने

locationबीकानेरPublished: Dec 10, 2018 11:04:39 am

सूडसर. सेरूणा थानान्तर्गत के जोधासर गांव के पास एक आदमी पर हमला कर ढ़ाई लाख रुपए छीनने का मामला दर्ज हुआ है। सेरूणा थानाधिकारी श्यामसुन्दर ने बताया कि मनोज सिंह पुत्र नत्थुसिंह निवासी जोधासर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ स्थित बैंक में ढ़ाई लाख रुपए जमा कराने गया था।

bikaner crime news

thagi news katni


सूडसर. सेरूणा थानान्तर्गत के जोधासर गांव के पास एक आदमी पर हमला कर ढ़ाई लाख रुपए छीनने का मामला दर्ज हुआ है। सेरूणा थानाधिकारी श्यामसुन्दर ने बताया कि मनोज सिंह पुत्र नत्थुसिंह निवासी जोधासर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ स्थित बैंक में ढ़ाई लाख रुपए जमा कराने गया था।
वहां पहुंचने पर पता चला कि दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद है। इस पर वापिस गांव आने के लिए बस में बैठ गया। इस दौरान मेरे को महसूस हुआ कि कोई गाड़ी से उसका पीछा कर रहा है। मैं बस में बैठ कर जैसे ही अपने गांव के जोधासर के बस स्टैंड पर उतरा। पीछे से गाड़ी में सवार भंवरसिंह, नरपतसिंह, छैलूसिंह, प्रधानसिंह ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया और ढ़ाई लाख रुपयों से भरा थैला छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई उदयसिंह कर रहे हैं।
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
सूडसर. सेरूणा पुलिस थाने में मारपीट के परस्पर मामले दर्ज हुए है। सेरूणा थाने के हेड कांस्टेबल भागीरथ कड़वासरा ने बताया कि टेऊ-सूडसर गांव निवासी रामलाल जाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शनिवार को अपने भूखंड पर ट्रेक्टर से समतलीकरण करवा रहा था। इसी दौरान उसके पड़ोसी लिखमाराम व चन्दूराम की पत्नियां राजूराम, सांवरमल, संग्राम व भगवानाराम जाट ने अनाधिकृत रूप से उसके भूखंड में प्रवेश कर उसके थाप-मुक्कों से मारपीट की। वहीं दूसरे मामले में पोकरराम पुत्र लिखमाराम जाट ने आरोप लगाया है कि गली विवाद को लेकर उसके पडोसी रामलाल, महेन्द्र, राकेश, मेघाराम, सुन्दरलाल, जगदीश सारण उसके घर में घुस आए एवं उसकी मां लिछमादेवी व मौसी खीवणीदेवी के साथ मारपीट की। उसके भाई ने बीच बचाव किया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी मां के सोने के सात फुलड़े व भाई का मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो