नशीली दवा की शीशियों के साथ युवक को पकड़ा
बीकानेर. गंगाशहर पुलिस एवं डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली थी कि लेघा बाड़ी में एक युवक खड़ा है, जिसके पास नशीली दवाएं है। इस पर डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा व उनकी टीम के साथ दबिश दी। पुलिस ने वहां से सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मरुनायक चौक निवासी मुकेश 32 पुत्र शिवशंकर नाई को पकड़ा। उसके कब्जे से 700 कफ सीरप की शीशियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी से दवां की शीशिया व स्कूटी जब्त कर ली। पुलिस टीम में एएसआई भवानीदान, रामकरणसिंह, हैडकांस्टेबल दीपक यादव, कानदान, कांस्टेबल रामनिवास, सुनील, वासुदेव, योगेन्द्र, पूनमचंद आदि शामिल थे।
बीकानेर. गंगाशहर पुलिस एवं डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली थी कि लेघा बाड़ी में एक युवक खड़ा है, जिसके पास नशीली दवाएं है। इस पर डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा व उनकी टीम के साथ दबिश दी। पुलिस ने वहां से सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मरुनायक चौक निवासी मुकेश 32 पुत्र शिवशंकर नाई को पकड़ा। उसके कब्जे से 700 कफ सीरप की शीशियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी से दवां की शीशिया व स्कूटी जब्त कर ली। पुलिस टीम में एएसआई भवानीदान, रामकरणसिंह, हैडकांस्टेबल दीपक यादव, कानदान, कांस्टेबल रामनिवास, सुनील, वासुदेव, योगेन्द्र, पूनमचंद आदि शामिल थे।