बेटी से मिलने गए जोधपुर, पीछे से चोर कर गए घर साफ
बीकानेरPublished: Apr 20, 2023 11:20:15 pm
गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति अपनी बेटी से मिलने जोधपुर गया। पीछे से चोर घर में घुस गए। चोर नकदी व जेवर चुरा ले गए। वह जोधपुर से वापस लौटा तब वारदात का पता चला।


बेटी से मिलने गए जोधपुर, पीछे से चोर कर गए घर साफ
बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति अपनी बेटी से मिलने जोधपुर गया। पीछे से चोर घर में घुस गए। चोर नकदी व जेवर चुरा ले गए। वह जोधपुर से वापस लौटा तब वारदात का पता चला। गंगाशहर थाना पुलिस ने श्रीरामसर मेघवालों का मोहल्ला निवासी मुरलीधर पडि़हार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।