scriptचोरों ने घर में लस्सी पी, नाश्ता किया और बटोर ले गए नकदी व जेवर | bikaner crime news theft in house | Patrika News

चोरों ने घर में लस्सी पी, नाश्ता किया और बटोर ले गए नकदी व जेवर

locationबीकानेरPublished: Feb 11, 2020 12:59:26 pm

Submitted by:

Atul Acharya

चोरों ने घर में लस्सी पी, नाश्ता किया और बटोर ले गए नकदी व जेवर

चोरों ने घर में लस्सी पी, नाश्ता किया और बटोर ले गए नकदी व जेवर

चोरों ने घर में लस्सी पी, नाश्ता किया और बटोर ले गए नकदी व जेवर

बंद मकान को बनाया निशाना, छुरे बरामद
बीकानेर. शहर हो या गांव, चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर दुकान और घरों को निशाना बना रहे हैं। अब जेएनवीसी थाना क्षेत्र की खतूरिया कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने नाश्ता-पानी करने के बाद बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों रुपए के जेवर और नकदी ले गए। पीडि़त महिला ने जेएनवीसी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
खतूरिया कॉलोनी में सी-210 निवासी शबाना पुत्री मोहम्मद इकबाल कुरैशी ने बताया कि वह सात फरवरी को करणी इण्डस्ट्री एरिया में अपने चाचा के घर गई थी। वहां से 10 फरवरी को सुबह घर आई। तब मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे हुए थे व सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखे 30 हजार रुपए और करीब 10-12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर गायब थे। बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
रोटियां पड़ी मिली
चोरों ने घर में पहले फ्रिज में रखी लस्सी पी और फिर नाश्ता किया। बाद में बड़े इत्मीनान से अलमारियों के ताले तोड़ कर सारा सामान बटोर ले गए। घर में पुलिस को दो शॉल, दो छुरे और एक शॉल पर दो-तीन रोटियां पड़ी मिली।
संदिग्धों पर नजर
वारदात की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। पड़ोसियों से वारदात के बारे में पूछताछ की। घटनास्थल का एफएसएल टीम ने भी निरीक्षण किया है। टीम ने साक्ष्त जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार वारदात को लेकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो