बीकानेर

कलेक्टर को देख भागने लगे ट्रक चालक, देखें तस्वीरें

3 Photos
Published: March 13, 2019 11:57:40 am
1/3

नाल. बीकानेर. नाल. जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार रात ८ से ११ बजे तक जैसलमेर नेशनल हाईवे, शहर की रिंग रोड और नोखा रोड पर अवैध खनन की बजरी और जिप्सम का परिवहन कर रहे ट्रक-ट्रॉलियों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मच गई। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ दोनों एडीएम और एसडीएम भी कार्रवाई दल में शामिल थे।कार्रवाई के दौरान बजरी-जिप्सम परिवहन कर रहे वाहन चालकों के कागजात की जांच कराने के साथ उनका वजन भी करवाया गया। इनमें सभी वाहन क्षमता से अधिक बजरी और जिप्मस परिवहन करते पाए गए।

2/3

नाल. बीकानेर. नाल. जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार रात ८ से ११ बजे तक जैसलमेर नेशनल हाईवे, शहर की रिंग रोड और नोखा रोड पर अवैध खनन की बजरी और जिप्सम का परिवहन कर रहे ट्रक-ट्रॉलियों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मच गई। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ दोनों एडीएम और एसडीएम भी कार्रवाई दल में शामिल थे।कार्रवाई के दौरान बजरी-जिप्सम परिवहन कर रहे वाहन चालकों के कागजात की जांच कराने के साथ उनका वजन भी करवाया गया। इनमें सभी वाहन क्षमता से अधिक बजरी और जिप्मस परिवहन करते पाए गए।

3/3

नाल. बीकानेर. नाल. जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार रात ८ से ११ बजे तक जैसलमेर नेशनल हाईवे, शहर की रिंग रोड और नोखा रोड पर अवैध खनन की बजरी और जिप्सम का परिवहन कर रहे ट्रक-ट्रॉलियों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मच गई। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ दोनों एडीएम और एसडीएम भी कार्रवाई दल में शामिल थे।कार्रवाई के दौरान बजरी-जिप्सम परिवहन कर रहे वाहन चालकों के कागजात की जांच कराने के साथ उनका वजन भी करवाया गया। इनमें सभी वाहन क्षमता से अधिक बजरी और जिप्मस परिवहन करते पाए गए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.