scriptबीकानेर में संघर्षरत रीट चयनित अभ्यर्थी 36 दिन बाद माने | Bikaner Education news | Patrika News

बीकानेर में संघर्षरत रीट चयनित अभ्यर्थी 36 दिन बाद माने

locationबीकानेरPublished: Jul 15, 2019 08:03:18 pm

Submitted by:

Surya prakash

Bikaner Education news : बीकानेर. शिक्षक भर्ती 2018 लेवल-2 की द्वितीय संशोधित सूची जारी करवाने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के समक्ष 10 जून से चल रहा रीट अभ्यर्थियों का धरना ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद सोमवार को समाप्त हो गया।

Bikaner Education news

बीकानेर में संघर्षरत रीट चयनित अभ्यर्थी 36 दिन बाद माने

बीकानेर. शिक्षक भर्ती 2018 लेवल-2 की द्वितीय संशोधित सूची जारी करवाने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के समक्ष 10 जून से चल रहा रीट अभ्यर्थियों का धरना ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद सोमवार को समाप्त हो गया। धरार्थियों ने बताया कि रविवार रात को केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने सभी अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी बात को शिक्षा मंत्री तक पहुंचाकर समस्या का निवारण कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद सोमवार को सभी अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस दौरान धरना स्थल पर राजस्थान रोजगार महासंघ के महासचिव उपेन्द्र राजपुरोहित, प्रदेशाध्यक्ष असलम चोबदार, स्वयं सेवी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष कोडाराम भादू, सेवादल कांग्रेस के शिवशंकर हर्ष, नृसिंह महाराज व्यास मौजूद रहे। धरने में राजेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, नवीन, राकेश, रमेश मीणा, महावीर सहित अभ्यर्थी शामिल रहे।
शिक्षकों की मांगों का हो निस्तारण, कलक्टर के माध्यम से भेजा ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक संघ ने शिक्षकों की मांग को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री, मानव संसाधन एवं विकास मंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा। संगठन के जिलामंत्री कैलाशदान ने बताया कि प्रमुख रूप में स्वायत माध्यमिक शिक्षक आयोग का गठन करने, सकल घरेलू उत्पाद का केन्द्र सरकार द्वारा 10 प्रतिशत तथा राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत खर्च करने, केन्द्र एवं राज्य के शिक्षकों को समान वेतन एवं भत्ते देने, पुरानी पेन्शन योजना बहाल करने, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, शिक्षकों की सेवानिवृति आयु 65 वर्ष करने, शिक्षा कैडर बनाने, स्टाफिंग पैटर्न की पुनर्समीक्षा करने सहित कई मांगे रखी गई है। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, जगदीश मण्डा, नरेन्द्र आचार्य, राजेन्द्र व्यास, दिनेश आचार्य,ओमप्रकाश रोडा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो