गलियों में हर तरफ मलबा
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कमला कॉलोनी में खैरपुर भवन के पास गलियों में घरों के आगे बनी चौकियां, सीढि़यां, रैम्प, लोहे की जालियां, दीवारे आदि हटने से मलबा बिखरा रहा। दिन भर चली कार्रवाई के दौरान कई मकान निवासी अपने स्तर पर भी चौकियां, रैम्प, जालियां आदि हटाते नजर आए। वहीं निगम की ओर से बड़ी जस्सोलाई क्षेत्र में चौकियों के रुप में हो अतिक्रमणों को भी हटाया गया।
कार्रवाई का विरोध
कमला कॉलोनी में बड़ी संख्या में हटाए गए अतिक्रमणों का विरोध भी हुआ। कई लोगों ने स्टे होने के बाद भी कार्रवाई करने, बिना नोटिस चौकियां, रैम्प तोड़ने के आरोप निगम पर लगाए। वहीं निगम जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पांच दर्जन से अधिक को नोटिस के जरिए सूचना दी गई थी। कार्रवाई के दौरान निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी अल्का बुरड़क, सीआई आनन्द व्यास, राजस्व अधिकारी अल्फात बानो, डीटीपी तरुण सोनगरा, होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य सहित निगम कर्मचारी,पुलिस और होमगार्ड के जवान तथा निगम कर्मचारी उपिस्थत रहे।