scriptबीकानेर : कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन व फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाई; छात्रों को राहत | Bikaner: Extension of verification and fees deposited | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर : कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन व फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाई; छात्रों को राहत

Bikaner:Order of the college education commissioner: : विद्यार्थी 26 जून करवा सकेंगे सत्यापन; एक जुलाई से शुरू होगी पढ़ाई

बीकानेरJun 25, 2019 / 11:09 am

Jitendra

Bikaner: Extension of verification and fees deposited

बीकानेर : कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन व फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाई; छात्रों को राहत

बीकानेर. कॉलेजों में विद्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी 26 जून तक दस्तावेज सत्यापन करवा सकेंगे। इसके लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने सभी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार मेरिट व प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की ओर से महाविद्यालयों में मूल दस्तावेज सत्यापन, महाविद्यालयों की ओर से ई-मित्र पोस्टिंग तथा विद्यार्थियों की ओर से ई-मित्र पर फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 जून की गई है। महाविद्यालय में 27 जून को प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशित होगी और सेक्शन
आवंटन २९ जून को होगा। महाविद्यालय में एक जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू होगा। इससे पहले सोमवार को अंतिम तिथि के कारण दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉलेजों में लम्बी कतारें लग गई। बाद में तिथि बढऩे से विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली।
सरकारी कॉलेजों में सोमवार तक ७० से ७५ प्रतिशत तक विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ है।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में मेरिट व वेटिंग सूची में ५२०० में से ३६७० विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापित हुए। अब तक ७०.५७ प्रतिशत विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन हुआ। वहीं राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मेरिट व वेटिंग सूची में २३५० में से १५७० छात्राओं का दस्तावेज सत्यापन हुआ। इसमें अब तक ७३ प्रतिशत दस्तावेज सत्यापित हुए हैं।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय
विषय पहली सूची दस्तावेज फीस प्रतीक्षा दस्तावेज फीस
में छात्र सत्यापन जमा सूची सत्यापन जमा
बीए १,४९७ १,१९७ ६३८ १,८२६ १,१६४ ५८५
बीकॉम ४०६ ३४० २५१ १७१ १२६ ९९
बीएससी बायो. ३०८ २१५ १५४ ३६५ २४६ १६४
बीएससी मैथ्स ३०१ १८१ १०८ ३३५ २०६ १२९
राजकीय सुदर्शना कन्या महाविद्यालय
विषय पहली मेरिट दस्तावेज फीस प्रतीक्षा दस्तावेज फीस
सूची सत्यापन जमा सूची सत्यापन जमा
बीए ६०२ ४७९ २८६ १,०२८ ५५५ ३३०
बीकॉम १०८ ९८ ७४ ११२ ८३ ५६
बीएससी बायो. १२३ ८६ ५१ २२७ १६८ १०६
बीएससी मैथ्स ६३ ३८ १८ ८७ ६४ ४०

Home / Bikaner / बीकानेर : कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन व फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाई; छात्रों को राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो