बीकानेर

फायर ब्रिगेड का बेड़ा होगा मजबूत, मिलेगी चार गाडि़यां

नगर निगम – स्वायत्त शासन विभाग ने वाहन आवंटन के जारी किए आदेश
अग्निशमन बेडे में हो जाएंगे 13 वाहन

बीकानेरMay 28, 2022 / 06:09 pm

Vimal

फायर ब्रिगेड का बेड़ा होगा मजबूत, मिलेगी चार गाडि़यां

नगर निगम का फायर ब्रिगेड बेड़ा जल्द और मजबूत होगा। फायर ब्रिगेड बेडे में चार वाहन और शामिल होंगे। वाहनों को आवंटित करने के आदेश स्वायत्त शासन विभाग ने जारी कर दिए है। चार दमकल वाहनों के फायर ब्रिगेड बेडे में शामिल होने से बेडे के वाहनों की संख्या 13 हो जाएगी। निगम के दमकल विभाग में वर्तमान में नौ वाहन है। इनमें आठ बडे व एक छोटा वाहन है। स्वायत्त शासन विभाग निदेशक एवं संयुक्त सचिव ह्देश कुमार शर्मा ने प्रदेश के स्थानीय निकायों को दमकल वाहनों के आवंटन का आदेश जारी किया है। एक वाहन श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका को भी आवंटित किया गया है।

 

तीन व साढे़ चार हजार लीटर क्षमता

डीएलबी की ओर से आवंटित दमकल वाहनों में दो वाहन तीन-तीन हजार लीटर क्षमता और दो वाहन साढे चार हजार लीटर क्षमता के है। छोटे आकार का एक भी वाहन आवंटित नहीं हुआ है, जबकि निगम को इसकी आवश्यकता है। शहर की संकरी गलियों के लिए छोटे दमकल वाहनों की निगम की जरुरत है।

 

सात की डिमाण्ड, चार मिले

निगम ने अग्निशमन दल के के लिए सात वाहनों की डिमाण्ड भेजी थी। निगम आयुक्त ने पुराने वाहनों का हवाला देते हुए कहा था कि निगम को पांच से एक हजार लीटर क्षमता के एक वाहन, ढाई से तीन हजार लीटर क्षमता के तीन वाहन और साढे चार से पांच हजार लीटर क्षमता के तीन वाहनों सहित कुल सात वाहनों की आवश्यकता है। लेकिन डीएलबी ने चार वाहन आवंटित करने का आदेश जारी किया है।

 

8 वाहन 17 से 25 साल पुराने

निगम के दमकल बेडे में शामिल नौ वाहनों में से आठ वाहन 17 से 25 साल पुराने है। आयुक्त की ओर से डीएलबी डायरेक्टर को लिखे गए पत्र में बताया कि 5 वाहन 21 से 25 साल पुराने है। वहीं 3 वाहन लगभग 17 वर्ष पुराने है। पुराने वाहनों की िस्थति सही नहीं है। आए दिन खराब हो रहे है व बार-बार मेंटिनेंस हो रही है।

Home / Bikaner / फायर ब्रिगेड का बेड़ा होगा मजबूत, मिलेगी चार गाडि़यां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.