बीकानेरPublished: Nov 08, 2022 08:39:34 am
Ashish Joshi
ढाई दशक से अधिक समय से पड़ा है बंद
कुर्सियां, लकड़ी के सामान व पुराने सामान में लगी आग
निगम की छह दमकलों सहित सेना की दो दमकलें पहुंची मौके पर
दाऊजी मंदिर रोड पर िस्थत बंद सिनेमा हॉल प्रकाश चित्र में रविवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग के धुएं व लपटें निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरा का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद एक के बाद एक पहुंचनी शुरू हुई नगर निगम की दमकल गाडि़यों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। मध्यरात्रि तक हालांकि आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन कुछ स्थानों पर आग की लपटें निकलती रहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब आठ बजे सिनेमा हॉल के साइड में बनी गली की ओर बनी खिड़की से धुआं उठने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। थोड़ी ही देर में बंद सिनेमा हॉल के तीन और साइडों में बनी खिड़कियों से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। क्षेत्र में बिजली को बंद करवाया गया। आग की सूचना शहर में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचने शुरू हो गए। मौके पर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पंकज शर्मा, सीओ सिटी दीपचंद सहित पुलिस, होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।