. बीकानेर की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का शनिवार को निधन हो गया। वे 94 वर्ष की थी। पूर्व बीकानेर रियासत की महारानी और सांसद डॉ. करणी सिंह की धर्मपत्नी सुशीला कुमारी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रह थी। शनिवार अलसुबह करीब तीन बजे लालगढ़ पैलेस में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी पार्थिव देह जूनागढ़ िस्थत जनाना ड्योढ़ी में अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई है। सुशीला कुमारी की अंतिम यात्रा रविवार सुबह 11.30 बजे जूनागढ़ किले से लवाजमे के साथ रवाना होगी। देवीकुंड सागर िस्थत राजपरिवार के पैतृक श्मसान गृह में उनका अंतिम संस्कार होगा।
सुशीला कुमारी डूंगरपूर राजपरिवार की राजकुमारी थी। उनका जन्म 25 जुलाई 1929 को हुआ था। डॉ. करणी सिंह के साथ उनका विवाह 25 फरवरी 1944 को हुआ था।
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जूनागढ़ पहुंच पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनकी पौत्री व बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी को ढांढस बंधाया।
नौशाद अली