scriptबीकानेर स्थापना दिवस पर नहीं होगी पतंगबाजी | Bikaner Foundation Day Kite flying news | Patrika News

बीकानेर स्थापना दिवस पर नहीं होगी पतंगबाजी

locationबीकानेरPublished: Apr 24, 2020 06:36:28 pm

Submitted by:

Atul Acharya

नियमों तोड़ने पर कार्यवाही के आदेश

बीकानेर स्थापना दिवस पर नहीं होगी पंतगबाजी

बीकानेर स्थापना दिवस पर नहीं होगी पतंगबाजी

बीकानेर स्थापना दिवस पर नहीं होगी पतंगबाजी,नियमों तोड़ने पर कार्यवाही के आदेश

बीकानेर. बीकानेर स्थापना दिवस व अक्षया तृतीया के अवसर पर इस वर्ष समस्त प्रकार की पंतगबाजी (चंदा, पंतग आदि )प्रतिबंधित रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पतंगबाजी को प्रतिबंधित किया है।
मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने, जनजीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जिले में पतंगबाजी के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सभी प्रकार की पतंगे, मांझे और धागे के निर्माण, बिक्री और उनके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सभी प्रकार की पतंग , मांझे और धागे के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाना आवश्यक है, इसे भारतीय दंड संहिता की धारा 188 , 269 और 270 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध आगामी आदेशों तक प्रभाव में रहेगा। गौतम ने कहा कि आदेश की अनुपालना नहीं करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो