8.9 किमी लंबाई, 15 करोड़ की लागत
शहर के इन दोनों मुख्य मार्गो पर 8.9 किमी लंबाई की सड़कों का सुदृढि़करण एवं चौड़ाईकरण का कार्य होना है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं तकनीकी सहायक वृत्त बीकानेर विमल गहलोत के अनुसार दोनों मार्गो पर 15 करोड़ रूपए की लागत से कार्य होने है। एक्सईएन के अनुसार मार्गो पर डब्ल्यूबीएम व जीएसबी कार्य प्रगति पर है।
समस्याएं भी कम नहीं
दोनों मुख्य मार्गों पर सड़रों के सुदृढि़करण एवं चौड़ाईकरण का कार्य प्रगति पर है, लेकिन समस्याएं भी कम नहीं है। कार्य के दौरान सड़क मार्गों पर हो रखे अतिक्रमण, पेड़, विद्युत पोल, पीएचईडी की पाइप लाइन की समस्याएं भी सामने आ रही है। एक्सईएन गहलोत के अनुसार अतिक्रमणों व अन्य समस्याओं को लेकर प्रशासन को पत्र लिखा गया है।
रोड मार्किंग व रोड साइन पर रहेगा विशेष ध्यान
एक्सईएन के अनुसार इन दोनों मार्गों पर रोड मार्किंग व रोड साइन का विशेष प्रावधान रखा जाएगा। इसमें सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जरुरत के अनुसार जेब्रा मार्किंग, स्टॉप लाइन, स्पीड लिमिट बोर्ड, स्टॉप बोर्ड, पार्किंग बोड, नो पार्किंग बोर्ड आदि का विशेष प्रावधान रहेगा।
दो और सड़कों के होंगे कार्य
फोर लेने से सिक्स लेन के कार्य के तहत शहर की दो और सड़कों के कार्य होने है। न्यास अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता के अनुसार म्यूजियम सर्कल से हल्दीराम प्याऊ तक सिक्स लेन का कार्य होना है। यह कार्य 18.72 करोड़ की लागत से होना है। दुबारा टेंडर हुआ है। वहीं पूगल फांटा से पूगल रोड आरओबी तक भी सिक्स लेने का कार्य पीपीपी मोड पर प्रस्तावित है।