scriptबीकाणा में देशी पावणों का आना शुरू | bikaner hindi news | Patrika News

बीकाणा में देशी पावणों का आना शुरू

locationबीकानेरPublished: Jun 18, 2021 09:04:25 pm

Submitted by:

Atul Acharya

बीकाणा में देशी पावणों का आना शुरू

बीकाणा में देशी पावणों का आना शुरू

बीकाणा में देशी पावणों का आना शुरू

बीकानेर. लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही अब पर्यटन विभाग की भी सक्रिय हो गया है। जहां जूनागढ़ किले के सामने विभाग का पर्यटक सहायता बूथ फिर से खुल गया है वहीं पर्यटकों की आहट भी सुनाई देने लगी है। हांलांकि अभी परिवहन के पूरी तरह से साधन शुरू नहीं हुए हैं। कोविड को लेकर भी अभी लोगों में आशंका है। फिर भी पर्यटन स्थल देखने कुछ लोग आने लगे हैं। यहां पर नेपाल की युवतियों ने जूनागढ़ का भ्रमण किया। इस दौरान वे पर्यटक सहायता बूथ में गई और यहां प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी ली। बूथ में पर्यटन सहायत बल के जवानों को तैनात किया गया है। वे सैलानियों की सुरक्षा के साथ उन्हें यहां की आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराते हैं। इस बारे में विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में आने पर इस बार पर्यटक आना शुरू होंगे। उन्हें बूथ पर यहां के पुराने शहर के हैरिटेज रूट सहित अन्य दर्शनीय स्थलों की जानकारी दी जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो