scriptनकबजनी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार | bikaner hindi news | Patrika News

नकबजनी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

locationबीकानेरPublished: Jun 21, 2021 08:04:30 pm

Submitted by:

Atul Acharya

नकबजनी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

नकबजनी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

नकबजनी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ़. कस्बे के आडसर बास स्थित मकान में करीब तीन माह पहले हुई चोरी के मामले में श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के आरोपी सुभाष चंद पुत्र रामप्रताप जाट निवासी वार्ड नं 19 आडसर बास को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि परिवादी अमित पुत्र आनंद शर्मा निवासी आडसर बास ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि 29 मार्च को हम परिवार सहित घर में सो रहे थे । रात्री के समय अज्ञात चोर रसोईघर में बनी खिडकी को खोलकर घर में घुसकर मोबाइल फोनएएप्पल कंपनी की घडी एपर्स ए एटीएम व क्रेडिट कार्ड, जेवरात ए40 हजार रुपये नगद व 10 हजार की विदेशी मुद्रा आदि सामान चोरी करके फरार हो गया। सीओ दिनेश कुमार के सुपरविजन में अनुसंधान शुरू किया गया। इसके बाद साइबर सेल आदि तकनीकी मदद से आरोपी सुभाष चंद को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल।पुनीत, लेखराम, पूनाराम, कमलेश, गंगाधर सिंह, महिला कांस्टेबल अंजनाए रामनिवास व हैड कांस्टेबल साइबर सेल दीपक यादव का विशेष योगदान रहा। पुलिस आरोपी से चोरी का माल बरामदगी के प्रयास कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो