scriptपानी की समस्या को लेकर महिलाएं चढ़ी टंकी पर | bikaner hindi news | Patrika News

पानी की समस्या को लेकर महिलाएं चढ़ी टंकी पर

locationबीकानेरPublished: Jun 23, 2021 10:48:29 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

पानी की समस्या को लेकर महिलाएं चढ़ी टंकी पर

पानी की समस्या को लेकर महिलाएं चढ़ी टंकी पर

पानी की समस्या को लेकर महिलाएं चढ़ी टंकी पर

बीकानेर. वार्ड २५ के कुछ क्षेत्रों में पर पेयजल किल्लत की समस्या बरकरार है। वहां पर काफी लंबे समय से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। बुधवार को नायक बास, छोटा रानीसर तलाई और कादरी कॉलोनी क्षेत्र के लोग इन इलाकों में जलापूर्ति करने वाले टंकी कार्यालय श्रीरामसर पहुंच गए। उन्होंने वहां प्रदर्शन किया और संबंधित अभियंता को समस्या से अवगत कराया। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि पानी की किल्लत को लेकर वे कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस बारे में बता चुके हैं। इस बारे में धरना प्रदर्शन भी किए। हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। बाद में नायक बास की महिलाएं वहां टंकी पर चढ़ गई। काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा। इस बारे में विभाग के अधीक्षण अभियंता जिला वृत्त दीपक बंसल ने बताया कि क्षेत्र में ट्यूबवैल के लिए स्थान देखा जा रहा है। स्थान तय होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहां पर पाइप लाइन भी डाली जाएगी तथा पाइपों के मिलान की भी जांच कराई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो