scriptbikaner hindi news four accused arrested | छीना-झपटी के चार आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

छीना-झपटी के चार आरोपी गिरफ्तार

locationबीकानेरPublished: Aug 04, 2021 05:30:29 pm

Submitted by:

Atul Acharya

छीना-झपटी के चार आरोपी गिरफ्तार

छीना-झपटी के चार आरोपी गिरफ्तार
छीना-झपटी के चार आरोपी गिरफ्तार
पांचू. गैस एजेंसी डीलर की गाड़ी के चालक से रुपए व मोबाइल छीनने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 29 जुलाई को परिवादी खेताराम मेघवाल निवासी पांचू ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 28 जुलाई को वहा अर्जुनराम सिंवर गैस एजेंसी की पिकअप गाड़ी से गैस सिलेंडर वितरित करने पांचू आ रहा था। रास्ते में पांचू- ढिंगसरी रोड पर एक गाड़ी में आए चार अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट कर 46 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया व उसके साथ मारपीट भी की। इस पर नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के सुपरविजन में थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर घटना में शामिल आरोपी हेतराम पुत्र बन्नाराम, सुरेश कुमार पुत्र हरजीराम, रघुवीरसिंह पुत्र भानीसिंह तथा भगवानसिंह पुत्र मदनसिंह निवासी नाथूसर को पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में एएसआई रामस्वरुप बिश्नोई, हैड कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई, कांस्टेबल अन्नाराम, कैलाश, ओमप्रकाश, धूड़ाराम, गोपालाराम, लक्ष्मण व साइबर सेल बीकानेर दीपक यादव का विशेष रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.