scriptअधिकारियों ने पेयजल समस्या का सात दिन में समाधान कराने का दिलाया भरोसा | bikaner hindi news nokha news | Patrika News
बीकानेर

अधिकारियों ने पेयजल समस्या का सात दिन में समाधान कराने का दिलाया भरोसा

उपखंड कार्यालय में भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ की चर्चा
 

बीकानेरJun 17, 2021 / 07:46 pm

Atul Acharya

अधिकारियों ने पेयजल समस्या का सात दिन में समाधान कराने का दिलाया भरोसा

अधिकारियों ने पेयजल समस्या का सात दिन में समाधान कराने का दिलाया भरोसा

नोखा. कस्बे की पेयजल समस्या को लेकर बुधवार को उपखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ भाजपा प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। इसमें सभी ४५ वार्डों की पेयजल समस्या को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। बैठक में भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड़, शहर मंडल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र संचेती, पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित व जगदीश भार्गव ने कहा कि पानी की पाइप लाइन चॉक, कम प्रेशर, अनियमित व पक्षपातपूर्ण पेयजल आपूर्ति, वार्ड के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचना, पुरानी क्षत-विक्षत पाइप लाइन होने से वार्डों में पेयजल समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका द्वारा कंटेंजेंसी प्लान के तहत प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने के दायित्व की पालना नहीं की जा रही है। जबकि इस योजना के तहत टैंकरों द्वारा पानी पहुंचाना, आपात स्थिति में ट्यूबवैल से पानी की पाइप लाइन, मोटर पंप केबल की व्यवस्था करने के प्रावधान है। डॉ. संचेती ने बताया कि अधिकारियों से पेयजल समस्या का सात दिन में समाधान करने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद भाजपा द्वारा प्रस्तावित धरने को निर्धारित समय के लिए स्थगित किया गया है। बैठक में एसडीएम सीता शर्मा, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरिया, सहायक अभियंता राजेश आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो