scriptbikaner hindi news three arrested | किराणा व्यापारी व मुनीम से लूट करने वाले तीन युवक बापर्दा गिरफ्तार | Patrika News

किराणा व्यापारी व मुनीम से लूट करने वाले तीन युवक बापर्दा गिरफ्तार

locationबीकानेरPublished: Nov 04, 2021 05:48:28 pm

Submitted by:

Atul Acharya

किराणा व्यापारी व मुनीम से लूट करने वाले तीन युवक बापर्दा गिरफ्तार

किराणा व्यापारी व मुनीम से लूट करने वाले तीन युवक बापर्दा गिरफ्तार
किराणा व्यापारी व मुनीम से लूट करने वाले तीन युवक बापर्दा गिरफ्तार
बीकानेर. लूणकरनसर. तहसील मुख्यालय पर दो दिन पहले किराणा व्यापारी व मुनीम की आंखों में मिर्ची डालकर ढाई लाख लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि वार्ड नंबर ११ जोगिया बस्ती निवासी कालूनाथ (२४) पुत्र मोमननाथ, राकेशनाथ (२४) पुत्र साहबनाथ एवं बंगलानगर हाल वार्ड नंबर २९ लूणकरनसर निवासी राहुल अहमद उर्फ गुड्डू (१९) पुत्र रतनू खां को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.