scriptथम्भ पूजन के साथ होली का आगाज | Bikaner Holi 2019 | Patrika News
बीकानेर

थम्भ पूजन के साथ होली का आगाज

बीकानेर. रियासतकालीन परम्परा के तहत गुरुवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर थम्भ पूजन व राोपित किए गए। थम्भ पूजन के साथ शहर में होली का आगाज हुआ।

बीकानेरMar 15, 2019 / 11:33 am

Jai Prakash Gahlot

Bikaner Holi 2019

थम्भ पूजन के साथ होली का आगाज

बीकानेर. रियासतकालीन परम्परा के तहत गुरुवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर थम्भ पूजन व राोपित किए गए। थम्भ पूजन के साथ शहर में होली का आगाज हुआ। परम्परा के अनुसार शहर में कीकाणी व्यास चौक, लालाणी व्यास चौक, चौथाणी ओझा चौक व सुनारों की गुवाड़ में थम्भ पूजन किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में मोहल्लावासी उपस्थित रहे। निश्चित स्थानों पर वेदपाठी ब्राह्मणों के सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन, थम्भ जलाभिषेक, पूजन और रोपण किया गया। थम्भ पूजन के दौरान उपस्थित लोगों ने चंग पर फाग गीत प्रस्तुत किए। थम्भ पूजन कर सभी के लिए मंगल कामनाएं की गई।
कीकाणी व्यासो के चौक में इस मौके पर भवानी शंकर व्यास, बल्भेश व्यास, गोपाल व्यास, शिव कुमार व्यास, पं. ब्रजेश्वर लाल व्यास, परमेश्वर लाल व्यास आदि मौजूद रहे। लालाणी व्यास चौक में पंडित मक्खन व्यास के सान्न्ध्यि में थम्भ पूजन किया गया। चौथानी ओझा चौक में थम्भ पूजन के दौरान गणेश, शत्रुघन, रमेश, पूनम चंद, मदन गोपाल व्यास आदि मौजूद रहे। सुनारों की गुवाड़ में जगदीश, सेवाराम, भोलाराम, ज्ञानु मीनाकार, अनिल, केदार आदि मौजूद रहे।
चंग पर धमाल
जस्सूसर गेट के अंदर १६ मार्च को चंग पर धमाल कार्यक्रम होगा। जगदम्बा मित्र मण्डल के संयोजक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इच्छुक टीमें इसमें भाग ले सकती है। कार्यक्रम में कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा। श्री श्याम बाल संकीर्तन मण्डल समिति की ओर से श्री श्याम रंगीला फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महामंत्री वेद प्रकाश बंसल के अनुसार १६ मार्च को निशान एवं शोभायात्रा, १७ मार्च को संकीर्तन एवं भजन, १८ मार्च को रंगीला फाग महोत्सव एवं भण्डारे का आयोजन होगा।
व्यासों की गेर 17 को
रियासतकालीन परम्परा के तहत पुष्करणा समाज की व्यास जाति की गेर १७ मार्च को निकलेगी। ब्रजेश्वर लाल व्यास के अनुसार पारम्परिक गेर लालाणी-कीकाणी व्यास चौक से रवाना होगी। जो चौथाणी ओझा चौक, बिन्नाणी चौक, रघुनाथ मंदिर तेलीवाड़ा चौक पहुंचेगी व परम्परा निर्वहन के बाद पुन: लालाणी-कीकाणी व्यास चौक पहुंचकर सम्पन्न होगी। गेर में पारम्परिक गीत-संवाद गाए जाएंगे। गेर में शामिल होने वाले के ललाट पर कुमकुम-अक्षत तिलक लगाया जाएगा।

Home / Bikaner / थम्भ पूजन के साथ होली का आगाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो