बीकानेरPublished: Feb 28, 2023 10:29:06 am
Atul Acharya
धुलंडी तक होंगे होली कार्यक्रम, रम्मतों के मंचन
बीकानेर. होलाष्टक का आगाज सोमवार से हुआ। होलाष्टक शुरू होने के साथ विवाह एवं मांगलिक कार्यक्रम निषेध हो गए हैं। धुलंडी के दिन तक किसी भी प्रकार के विवाह एवं मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन नहीं होंगे। होलाष्टक के दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर रम्मतों का मंचन, मंदिरों में फागोत्सव और चौक-चौराहों पर चंग पर धमाल के कार्यक्रम होंगे। धरणीधर खेल मैदान पर पारंपरिक रूप से फागणिया फुटबॉल मैच होगा। हर्षों के चौक में हर्ष -व्यास जाति, सिंघिया भादाणी चौक में जोशी-भादाणी और बारह गुवाड़ चौक में ओझा व छंगाणी जाति के पुरुषों के बीच पानी खेल डोलची के आयोजन होंगे। होलाष्टक के पहले दिन शहर में चार स्थानों पर थंब पूजन व रोपण के आयोजन हुए। नत्थूसर गेट के अंदर स्वांग मेहरी रम्मत फक्कड़दाता का मंचन हुआ।