scriptडॉ कल्ला ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्यों के लिए 59 जनों का सम्मान | Bikaner- independence day celebration | Patrika News

डॉ कल्ला ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्यों के लिए 59 जनों का सम्मान

locationबीकानेरPublished: Aug 15, 2019 11:24:45 am

Submitted by:

Atul Acharya

स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ । जिला स्तरीय समारोह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ध्वजारोहण किया।

Bikaner- independence day celebration

डॉ कल्ला ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्यों के लिए 59 जनों का सम्मान

बीकानेर. स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ । जिला स्तरीय समारोह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मार्च पास्ट, छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम, भारतीयम व योग प्रदर्शन, सांस्कृतिक, सामूहिक गीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 59 जनों का होगा सम्मान किया गया।
इनका हुआ सम्मान
स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 59 जनो का सम्मान किया गया । समारोह में नवनीत मोदी (छात्र), खुश भोजक (छात्र), लोकेन्द्र सिंह मेड़तिया (खिलाड़ी), दीपक नायक (खिलाड़ी), शिवानी तंवर (खिलाड़ी), चित्रा कुमारी (खिलाड़ी), देवेन्द्र व्यास (खिलाड़ी), विकास भाटीवाल (खिलाड़ी), कैलाश चन्द्र शर्मा (उपखण्ड अधिकारी), मोनिका बलारा (सहायक आयुक्त उपनिवेशन विभाग), सुभाष चन्द्र (तहसीलदार), दीपक बंसल (अधीक्षण अभियंता पीएचईडी), विकास हर्ष (उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग), संगीता सोलंकी (अधीशासी अभियंता जिला परिषद), दिनेश सिंह भाटी (विकास अधिकारी पंचायत समिति कोलायत), डॉ. अनिल वर्मा (बीसीएमओ कोलायत), चन्द्र प्रकाश शर्मा (सहायक लेखाधिकारी द्वितीय श्रम विभाग), लीलाधर पंवार (उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग), मंजू नैन गोदारा (महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र), डॉ. नरेन्द्र कुमार (सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग),
Bikaner- independence day celebration
एम एम एल पुरोहित (मुख्य प्रबंधक ग्राहक सेवा एवं डिजीटल प्रबंधन एसबीआई), राजेश पुरोहित (अधिशासी अभियंता पीएचईडी), किस्तूराराम मेहरिया (सहायक लेखाधिकारी कलक्टर कार्यालय), डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार (उप निदेशक अणचाबाई डिस्पेंसरी), सत्येन्द्र सिंह (उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग), डॉ. महेन्द्र व्यास (सहायक आचार्य ईसीबी), डॉ. गुंजन सोनी (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष टीबी एवं क्षय रोग पीबीएम), जगदीश किराडू (कनिष्ठ सहायक कलक्टर कार्यालय), किशन गोपाल पुरोहित (कनिष्ठ सहायक नगर निगम), पप्पू खान (वाहन चालक संभागीय आयुक्त कार्यालय) रवि कुमार मीणा (सिंगल विंडो ऑपरेटर एसबीआई) नारायण सिंह (सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय बटालियन कमाण्डेंट बॉर्डर होमगार्ड), सुनिल कुमार व्यास (सहायक प्रशासनिक अधिकारी आबकारी विभाग), संजय गौड (पटवार मंडल गंगाशहर तहसील), लक्ष्मीकांत शर्मा (व्याख्याता), सुनीता मोहता (व्याख्याता), बसंत कुमार ओझा (बांसुरी वादक), ईश्वर लाल जल (शिक्षक), गिरधर पंडित शर्मा (सहायक लेखाधिकारी उपमहानिरीक्षक कार्यालय), हेमन्त आचार्य (सूचना सहायक शिक्षा विभाग), मकसूद अहमद (पंचायत प्रसार अधिकारी कलक्टर कार्यालय), बजरंग लाल सुथार (दिव्यांग चित्रकार), संजय खान (वरिष्ठ सहायक पुलिसअधीक्षक कार्यालय), सागरमल वर्मा (भू अभिलेख निरीक्षक), डॉ. अमित पुरोहित (फिजियोथेरेपिस्ट), ईदरीश अहमद (लैब तकनीशियन चिकित्सा विभाग), अनिल जोशी (तीरंदाजी प्रशिक्षक), शारदा एच एल ढाका (सहायक निदेशक शिक्षा विभाग), डॉ. चोरू लाल शर्मा (होम्योपेथी चिकित्सक), आशाराम ओझा (तैराक), विनय बेरी (चित्रकार), पुनीत हर्ष (रोटरी क्लब), चन्द्र प्रकाश व्यास (लोक संस्कृतिकर्मी), मोहम्मद आमीन (वरिष्ठ सहायक रसद विभाग), सरोज रावत (नर्सिंगकर्मी पीबीएम अस्पताल), ज्योति गर्ग (जनरल मैनेजर), प्रीतम सेन एवं सोनिका सेन (कूडो मिक्स आर्ट प्रशिक्षक),भंवर सिंह (वाहन चालक उपखण्ड कार्यालय कोलायत), सीताराम शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता) का सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो